ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को घोषणा की कि 4 जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही ब्रिटेन में चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।
आम चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए सुनक ने कहा- “बीते पांच वर्ष देश के लिए दूसरे विश्व युद्ध के बाद से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहे हैं। आने वाले दिनों में मैं आपके हर वोट के लिए संघर्ष करुंगा। हमारे पास एक स्पष्ट योजना है।”
समाचार एजेंसी बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंज़र्वेटिव पार्टी के एक स्रोत ने जानकारी दी है कि पार्टी के कुछ सांसद ऋषि सुनक के ख़िलाफ़ अविश्वास मत की मांग कर रहे हैं। यहाँ तक कि पार्टी के मौजूदा माहौल को एक सांसद ने ‘पेनिक’ की स्थिति वाला करार दिया है।
प्रधानमंत्री सुनक किंग चार्ल्स को औपचारिक रूप से चुनाव की तारीख की जानकारी देंगे। इसके बाद जल्द ही ब्रिटेन की संसद भंग कर दी जाएगी।
अपने कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए सुनक ने एनएचएस को रिकॉर्ड फंडिंग देना, बच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार करना, ऊर्जा सुरक्षा को पर्यावरण हठधर्मिता से ऊपर रखना और रक्षा खर्च का बढ़ाना जाना बताया है।
इसे ब्रिटेन के भविष्य का फैसला करने का समय बताते हुए ऋषि सुनक ने स्वीकार किया कि वह यह दावा नहीं कर सकते और न ही करेंगे कि सत्ता में रहते हुए उन्हें सब कुछ ठीक मिला, लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने क्या हासिल किया और भविष्य में क्या किया जा सकता है।
इन चुनावों पर लिबरल डेमोक्रेट नेता सर एड डेवी का कहना है कि किआम चुनाव ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव सरकार को सत्ता से बाहर करने तथा जनता जिस बदलाव की मांग कर रही है, उसे लाने का मौका होगा।
संसद की पहली बैठक के पांच वर्ष के बाद संसद को भंग किया जाता है। मौजूदा संसद के पांच वर्ष 17 दिसंबर 2024 को पूरे होने थे। संसद को भंग किये जाने के बाद, चुनाव की तैयारी के लिए 25 वर्किंग डेज़ का समय दिया जाता है।
इस तय प्रक्रिया के सुचारु रूप से चलने पर ब्रिटेन में चुनाव 28 जनवरी 2025 से पहले-पहले संपन्न होने थे। जो अब समय पूर्व 4 जुलाई को संपन्न हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री सुनक अब चुनाव की तारीख की जानकारी औपचारिक रूप से किंग चार्ल्स को देंगे। इसके बाद ब्रिटेन की संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी।