डबलिन : भारतीय मूल के आयरिश लिओ वराडकर आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं. लिओ खुले तौर पर एक गे हैं और फिलहाल आयरलैंड में मंत्री हैं. पीएम पद की दौड़ में लिओ काफी आगे नजर आ रहे हैं. Gay
वराडकर फाइन गेल पार्टी के नेता हैं और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय संभाल रहे हैं. वराडकर के पिता भारतीय हैं जबकि उनकी मां आयरिश हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री एंडा केनी मार्च में अमेरिकी दौरे के बाद पीएम पद छोड़े देंगे.
हाल ही में केनी पर गंभीर इल्जाम लगे थे जिससे उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
आयरिश पुलिस ने एंडा केनी पर अपराधियों के बचाव का आरोप लगाया था.
38 साल के लिओ वराडकर एक डॉक्टर हैं और एक डॉक्टर मैथ्यू बैरट के साथ रिलेशनशिप में हैं. लिओ पीएम बन जाते हैं तो आयरलैंड चौथा देश होगा जिसका राष्ट्राध्यक्ष खुले तौर पर गे होगा. इससे पहले बेल्जियम, आइसलैंड और लक्जमबर्ग के राष्ट्राध्यक्ष गे हैं.