गाजियाबाद: गाजियाबाद में नकली नोट बनाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। नकली नोट बनाने वाले गैंग के मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6.59 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। मास्टरमाइंड ने नकली नोट बनाने का तरीका यू-ट्यूब से सीखा था
नकली नोट बनाने का तरीका यू-ट्यूब से सीखकर करते थे नोटों की छपाई। सरगना सहित सात लोगों के इस गैंग में छपने और चलने वालों के बटे थे काम
पुलिस के मुताबिक़ नगर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में ये आरोपी नकली नोटों का धंधा चला रहे थे। पकडे गए 6.59 लाख रुपये के नकली नोट में 100 से लेकर 2000 के नोट शामिल हैं। गैंग के मास्टरमाइंड ने नकली नोट बनाने का तरीका यू-ट्यूब से सीखा था और पिछले चार महीने में वह नकली नोट बनाने में होशियार हो गया था।
Ghaziabad police arrest Yunus, Azad and 5 others for making fake currency notes, machinery and counterfeit currency recoveredhttps://t.co/GMV9hYGj3G
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 7, 2022
एएसपी आकाश पटेल को इस्लामनगर निवासी यूनुस के मकान में नकली नोट बनाए जाने की खबर मिली थी। छापेमारी में नकली नोट के अलावा कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और कागज के बंडल बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक़ गिरोह का मास्टरमाइंड आज़ाद आठवीं पास है। मौके से यूनुस के अलावा नगर कोतवाली के कालकागढ़ी निवासी अमन, मोती मस्जिद के पीछे कैलाभट्टा निवासी रहबर व सोनू उर्फ गंजा, चमन कॉलोनी निवासी आजाद, लालकुआं स्थित राज कंपाउंड निवासी आलम उर्फ आशीष तथा विजयनगर के पुराना कैलाश नगर निवासी फुरकान अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया गया। गैंग में आजाद, सोनू और यूनुस नकली नोट बनाने का काम करते थे, जबकि बाकी आरोपी नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते थे।