पटना . नीट पर्चा लीक करने के मामले में पटना पुलिस ने सोमवार देर रात 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आंसर-की भी बरामद किये हैँ. इस मामले में पटना पुलिस की सोमवार देर रात तक छापेमारी जारी थी.
पुलिस के अनुसार आंसर-की का प्रश्नपत्र से मिलान किया जाएगा. बरामद आंसर-की सीबीएसई को भेजी गई है ताकि पूरे मामले में हकीकत का पता लगाया जा सके.
गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में रविवार को पांच गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें दो एमबीबीएस दूसरे वर्ष के छात्र थे. अन्य तीन सेंटर सुपरिटेंडेंट, वैन चालक और एक लॉ का छात्र शामिल थे. पुलिस ने इन्हें तब गिरफ्तार किया, जब ये प्रश्न पत्र के पैकेट का सील तोड़कर पेपर बाहर भेजने की तैयारी कर रहे थे.
इस बार भी परीक्षा में पेपर लीक न हो इसके लिये एहतियाती कदम उठाए गए थे. सेंटर्स पर ड्रेस कोड के अलावा लड़कियों के साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक लगा दी गई थी जिसके बावजूद पटना से सेटिंग के खेल का भंडाफोड़ हुआ.
नीट 2017 के लिए 11,35,104 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 11 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए विश्वसनीयता, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के आधार पर देश भर में 2200 संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया.