चेलमेश्वर ने आगे कहा, कि ‘अगर हमने देश के सामने ये बातें नहीं रखी और हम नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।’ प्रेस कांफ्रेंस के बाद जस्टिस चेलमेश्वर सहित 4 जजों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र जारी किया।
उन्होंने कहा, ‘हमने चीफ जस्टिस से अनियमितताओं पर बात की थी। उन्होंने बताया कि चार महीने पहले सभी चार जजों ने चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा था, जो कि प्रशासन के बारे में था। साथ ही कुछ मुद्दे उठाए थे। लेकिन कुछ नहीं हुआ।’