पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आम चुनाव से पहले झटका लगा है. एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को पाकिस्तानी कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है, जबकि उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा सुनाई है.
कोर्ट ने एवेनफील्ड भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ पर करीब 73 करोड़ और मरियम पर 18 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यही नहीं, कोर्ट ने नवाज शरीफ के दोनों बेटों हुसैन और हसन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. उनके खिलाफ आजीवन अरेस्ट वॉरेंट जारी किया गया है.
इससे पहले पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री को जवाबदेही अदालत से बड़ा झटका लगा था. अदालत ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के 4 मामलों में से 1 में फैसला एक हफ्ते देरी से सुनाने की अपील की थी.
अदालत ने कहा कि एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामला मामला लंदन के रिहायशी एवनफील्ड हाउस में 4 मकानों के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है.
भ्रष्टाचार के तीन मामलों पर कोर्ट ने सुनाया फैसला
कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से पहले अपने फैसले को आरक्षित कर दिया था. वहीं, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद सफदर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली एजेंसी ने फाइल दायर की गई थीं. मरियम के पति कैप्टन को भ्रष्टाचार मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
अदालत के इस फैसले के बाद इस्लामाबाद में तनाव का माहौल है. पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक, शहर में धारा 144 लगा दी गई है. इलाके में कैपिटल फोर्स और रेंजर्स की तैनाती की गई है.
चुनाव नहीं लड़ सकेंगी मरियम
कोर्ट के इस फैसले के बाद मरियम नवाज अब चुनाव भी नहीं लड़ पाएगी, जो पीएमएल-एन के टिकट से एनए-127 संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही थी.
शहबाज शरीफ ने कहा-लड़ेंगे हर कानूनी लड़ाई
उधर, नवाज शरीफ के और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नेता शहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है. शहबाज का कहना है कि उनके भाई नवाज शरीफ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो बेबुनियाद हैं. शहबाज शरीफ ने कहा कि न्याय के लिए वो हर कानूनी और संवैधानिक लड़ाई लड़ेंगे. नवाज शरीफ ने हमेशा बहादुरी से मुश्किलों का सामना किया है.
शहबाज शरीफ ने आगे कहा कोर्ट के इस फैसले से आम चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति पर प्रभाव कि 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में सभी सीटों पर पीएमएल-एन के उम्मीदवार उतारे जाएंगे.