यूक्रेन में अभी भी कुछ भारतीयों फंसे होने का समाचार है। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ अपरेशन गंगा अभी जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार युद्ध जारी है लेकिन जो बाहर आना चाहते हैं उन्हें निकालने के लिए सभी तरह की मदद दी जा रही है। यूक्रेन से अभी तक 22,500 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
Noting that over 22,500 Indians have been brought back from the east European country, he said there are still people in isolated pockets and "this is an evolving situation".#Ukraine #RussiaUkraineConflict https://t.co/hvK8psMwQF
— Deccan Herald (@DeccanHerald) March 18, 2022
अरिंदम बागची के दिए बयान के मुताबिक़ तीन दिन पहले तक वहां करीब 50 भारतीय थे। मिली जानकारी से पता चलता है इनमे से 15-20 लोग यूक्रेन को छोड़ना चाहते हैं। इन्हे बाहर निकालने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। भारतीय दूतावास इन सभी के सम्पर्क में और हर संभव मदद दे रहा है।