लापता लेडीज इंटरनेशनल मार्किट में खूब ज़ोरदार रफ़्तार से बढ़ रही है। ऑस्कर में इंट्री के बाद अब यह फिल्म जापान में भी रिलीज हो गई है। लापता लेडीज को अकेडमी अवार्ड्स 2025 में फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में चुना गया है।
लापता लेडीज ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड पर अपना अधिकार जमाया। ऑस्कर 2025 में लापता लेडीज़ की इंट्री हो चुकी है मगर इससे पहले ही फिल्म जापान में रिलीज हो गई है। फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने इसकी जानकारी पिछले माह ही दी थी।
हाल ही में लापता लेडीज का जापानी ट्रेलर रिलीज हुआ है।अब यह फिल्म 4 अक्टूबर को जापान में रिलीज हो चुकी है। साल 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक लापता लेडीज की अपनी दमदार कहानी के बल पर दुनियाभर के दर्शकों को खूब इंप्रेस कर रही है।
लापता लेडीज दो ऐसी दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में अपने-अपने पति से बिछड़ का बदल जाती हैं। फिर किन तिकड़मों से यह दोनों अपने पति के पास पहुंचती है। फिल्म की कहानी और क्लाइमेक्स दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब है।
महज 5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। लापता लेडीज को जियो स्टेडियोज के बैनर तले बनाया गया है।