काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक सैन्य अकादमी में सोमवार सुबह भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनी गई. बीबीसी के मुताबिक, मार्शल फहिम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी पर सोमवार तड़के यह हमला हुआ. बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने काबुल सैन्य अकादमी में हमला किया.
काबुल के सदारत चौक पर हुए आत्मघाती हमले में अब तक 102 की मौत, एबुंलेस में भरा था विस्फोटक
गौरतलब है कि काबुल में शनिवार को हुए घातक हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामिक स्टेट और तालिबान ने हाल ही में देश में कई हमले किए हैं.
इससे पहले भी काबुल के एक होटल पर हमला हो चुका है, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी.