हरदोई। महमूदपुर में एक इमामबाड़े के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गये। मारपीट, पथराव और फायरिंग होने के बाद गांव में भगदड़ मच गयी। बवाल में तीन लोग घायल हो गए। गांव में पुलिस बल तैनात होने के बाद स्थिति नियन्त्रण में आई।
गांव वालों के मुताबिक पूर्व प्रधान सगीर ने कुछ लोगों को इमामबाड़े में इबादत के लिए जाने से रोका और बाद में ताला डाल दिया। बुधवार सुबह गांव के मुजीब ने इमामबाड़े का ताला खुलवा दिया। इससे नाराज सगीर पक्ष के कुछ लोगों ने मुजीब को घेरकर पीट दिया। इससे पहले दोनो पक्षों में गालीगलौज भी हुई थी। मुजीब पक्ष के एक व्यक्ति ने फायर कर दिया तो दूसरे पक्ष से भी फायरिंग शुरू हो गई। सूचना मिलते ही जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज व इंस्पेक्टर धर्मेश शाही पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे और अराजक तत्वों पर धरपकड़ शुरू की।
दोपहर बाद दोनों पक्षों को समझा बुझाकर जैसे ही कोतवाल लौटे, दोनों पक्ष फिर आमने सामने हो गए और लाठी-डण्डे चलने लगे। फायरिंग के साथ पथराव भी हुआ। कोतवाल लौटे और स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान एक व्यक्ति मुजीबुल हसन घायल होकर बेहोश हो गया। उसने नूरे, भूरे व पूर्व प्रधान सगीर पर मारपीट का आरोप लगाया है।
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनने कि लिए क्लिक करें