सऊदी के एक उपग्रह समाचार चैनल ने देश के पूर्वी हिस्से में स्थित सऊदी अरामको केंद्र में विस्फोट होने और आग लगने की खबर दी है। हालांकि उसने आग लगने की वजह नहीं बताई। सऊदी अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है। यह राजस्व के मामले में दुनिया की कच्चे तेल की सबसे बड़ी कंपनी है।
न्यूज़ प्लेटफार्म डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, दुबई स्थित प्रसारणकर्ता अल-अरबिया ने ईस्टर्न प्रांत में दम्माम के समीप बुकयाक में शनिवार तड़के आग लगने की खबर दी। चैनल ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। ऑनलाइन वीडियो में भयंकर आग लगे हुए और पीछे से गोलियां चलने की आवाज आ रही है।
Saudi Arabian authorities are expected to issue a statement on the cause of the fire at Saudi Aramco’s Abqaiq facility sometime later, according to Al Arabiya’s correspondent.https://t.co/2PznfuB6vp pic.twitter.com/gOAeucTqld
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) September 14, 2019
सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने अभी इस घटना की रिपोर्ट नहीं दी है। अरामको और सऊदी अरब के अधिकारियों ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
#BREAKING: Major fires continue to rage at the Aramco Oil Plant in Baqyaq, Saudi Arabia. Multiple reports of gunfire in the area. pic.twitter.com/rKOskni1cu
— UA News (@UrgentAlertNews) September 14, 2019
गौरतलब है कि अरामको को आतंकवादी निशाना बनाते रहे हैं। अल-कायदा के आत्मघाती विस्फोटकों ने फरवरी 2006 में इस तेल कंपनी पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे थे।