लखनऊ । किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मेे शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गयी। लोगों ने पैथालाजी डिपार्टमेंट के पास से धुंआं उठता देखा। जिसके बाद फौरन दमकल विभाग को जानकारी दी गयी। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना के बाद कुलपति प्रो. रविकांत ने डॉ. हैदर अब्बास को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। डॉ. अब्बास का कहना है आग स्टोर में लगी थी। इससे कुछ पुराने लकड़ी के सामान जले हैं। अधिक नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका। लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि आग की वजह शाट सर्किट हो सकती है।
आग की शुरुआत पैथालाजी विभाग से हुयी। आग की चपेट में आने से पूरा कार्यालय धुएं के गुब्बार में तब्दील हो गया। दमकल विभाग की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक विभाग में रखा काफी सामान जल गया। दमकल कर्मियों ने विभाग के सभी दरवाजों को खोलन कर आग बुझाने का काम शुरू किया, मगर स्टोर के भीतर काफी धुआं फैल जाने से आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।