मुंबई: शहर के ओशिवारा इलाके के राम मंदिर रोड पर बने एक फर्नीचर मार्केट में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। एक दुकान में लगी आग ने आसपास की कई दुकानों और झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटीं तब जाकर आग पर काबू पाया गया। fire furniture market
जानकारी के मुताबिक आग सिलेंडर के फटने से लगी । भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
– मौके पर 8 फायर इंजन, 2 वाटर टैंकर और 2 एम्बुलेंस आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने में दिक्कत हो रही है।
– लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग से निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
– आसपास के लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया है। जिस जगह यह आग लगी है उसके ठीक बगल में एक पेट्रोल पंप है।
– स्कूल में पढने वाले बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल किसी के भी घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
– ओशिवारा मुंबई का भीड़भाड़ वाला इलाका है, इस कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
– ओशिवारा में बेहराम बाग के गुलशन नगर इलाके में लगी इस आग पर एक प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि आग लगने से ठीक पहले उन्होंने सिलिंडर फटने की तेज आवाज सुनी थी।
– इससे पहले नवी मुंबई के पावणे एमआईडीसी एरिया में भी एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। इससे निकली लपटों ने एक अन्य पॉली डाइनो कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गई थीं।
# fire furniture market