ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के रिलीज होने में एक दिन बचा है। ऋतिक-दीपिका की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। खाड़ी देशों ने इस पर एतराज़ जताते हुए फिल्म रिलीज की मनादी कर दी है।
फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के कलेक्शन से मेकर्स ने अच्छी उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन अब मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। खाड़ी देशों में रिलीज न होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ने की बात कही जा रही है।
फिल्म फाइटर को जीसीसी सेंसर से मंजूरी नहीं मिल सकी है। इसका कारण संभवतः फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों का दर्शकों के लिए आपत्तिजनक होना बताया जा रहा है। हालाँकि प्रतिबंध का उचित कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म में राजनीति से जुड़े कुछ संवेदनशील मुद्दों का दर्शाया जाना ही इस प्रतिबन्ध की असली वजह है।
Fighter: गल्फ कंट्रीज में बैन हुई दीपिका ऋतिक की फिल्म फाइटर, इन फिल्मों को भी सेंसर बोर्ड से नहीं मिली थी हरी झंडी#Fighter #Bollywood #Entertainment https://t.co/eTNHfLBZn3
— GNTTV (@GoodNewsToday) January 24, 2024
मेकर्स को फाइटर के ज़रिये बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में पहले दिन ये फिल्म करीब 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इस कलेक्शन के 26 जनवरी के दिन और ज़्यादा होने का अनुमान है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।