बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2018 में अपनी फिल्म ‘जीरो’ की नाकामयाबी के बाद चार साल से फिल्मों से गायब थे। 2023 में सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर उनकी वापसी हुई।
शाहरुख़ की अब तक की परफॉमेंस पर फिल्म जानकारों का कहना है कि इस वर्ष की तीन फिल्मों की बदौलत किंग खान 3000 करोड़ का इतिहास रच सकते हैं।
‘पठान’ की अविश्वसनीय सफलता और बिजनेस ने किंग खान को फिर से बॉलीवुड की बादशाहत दिला दी और यह बादशाहत यहीं नहीं रुकी बल्कि उनकी दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के मामले में ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया।
फिल्म विश्लेषकों की मानें तो साल के आखिर तक किंग खान अपनी तीन फिल्मों की बदौलत 3000 करोड़ का कारोबार करते हुए इतिहास रच डालेंगे।
यशराज फिल्म्स की ‘पठान’ ने दुनिया भर में 1050 करोड़ का सफल कारोबार किया है, जबकि एटली की ‘जवान’ ने अब तक दुनिया भर में 1103 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
शाहरुख खान की दो फिल्मों ने 2153 करोड़ का बिजनेस किया है और किंग खान इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों ने एक साल में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
एक्टर की एक मेगा फिल्म ‘डंकी’ भी इसी साल रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म विश्लेषकों की मानें तो साल के आखिर तक किंग खान अपनी तीन फिल्मों की बदौलत 3000 करोड़ का कारोबार करते हुए इतिहास रच डालेंगे।