नोरा फतेही फरहान अख्तर की फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगी। खबरों के मुताबिक़ नोरा फतेही जल्द ही एक बड़े बैनर की फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करती नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड में इन दिनों खबर है कि नोरा फतेही फरहान की फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगी और यह फिल्म फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कुणाल खेमू मडगांव एक्सप्रेस से निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं और इसी फिल्म में नोरा फतेही मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करेंगी। नोरा ने इससे पहले किसी फिल्म में लीड रोल में काम नहीं किया है।
Nora Fatehi: नोरा के हाथ लगी फरहान अख्तर की फिल्म! एकदम अलग अवतार में लोगों का मनोरंजन करेंगी 'दिलबर गर्ल'#NoraFatehi #MadgaonExpress #FarhanAkhtarhttps://t.co/5WoXymFHF9
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 15, 2023
नोरा इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। अभी तक डांस से अपनी पहचान बनाने वाली नोरा फतेही अब मडगांव एक्सप्रेस में अपनी एक्टिंग का गुण दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
नोरा फतेही के लीड रोल में डेब्यू करने वाली इस फिल्म में उनके साथ दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालाँकि अभी इसकी रिलीज़ का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।खबर है कि जल्द ही ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को लेकर आधिकारिक एलान किया जाने वाला है।