विश्व स्तर पर, मेटा-प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर को अचानक बंद किए जाने के बाद बहाल कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर के फेसबुक अकाउंट अचानक लॉगआउट हो गए जिसके बाद यूजर्स इसे दोबारा लॉगइन नहीं कर सके। हालांकि, अभी तक डाउन होने की वजह सामने नहीं आई है।
डाउनडिटेक्टर ने मुताबिक, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर यूजर्स को इन दिक्कतों का सामना भारतीय समयानुसार करीब 8.30 मिनट के बाद शुरू हुई। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि करीब 77 प्रतिशत ऐप यूजर्स को समस्या हुई। वहीं 21 प्रतिशत वेब यूजर्स ने डाउन रिपोर्ट किया है।
इंस्टाग्राम के बारे में डाउनडिटेक्टर ने कहा कि ऐप के 72 फीसद यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं 20 प्रतिशत यूजर्स को लॉगइन करने में समस्या हुई।
Meta Down: व्हाट्सएप को छोड़ मेटा की सभी सेवाएं ठप, एलन मस्क ने लिए मजे, कहा- हमारा सर्वर ठीक हैhttps://t.co/awvJ38qzg2
#whatsappdown #facebookdown #instagramdown— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 5, 2024
लगभग डेढ़ से ढाई घंटे की रुकावट के बाद, फेसबुक फिर से चालू हो गया है लेकिन इंस्टाग्राम यूज़र्स को काफी देर तक परेशानी होती रही।
ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉमकी माने तो फेसबुक के बंद होने की 3 लाख से अधिक रिपोर्टें थीं, फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर ये समस्या सामने आई।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ इस डाउन के दौरान मेटा को करीब 100 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
Facebook-Instagram Down: दो घंटे में मार्क जुकरबर्ग को लगी करोड़ों की चपत, Meta का नुकसान जान सिर पकड़ लेंगेhttps://t.co/SbNUO8FjaE@facebook #facebookdown
— Jansatta (@Jansatta) March 6, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से यूजर्स परेशान दिखे और देखते ही देखते ट्विटर पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा। इस बीच यूजर्स मीम्स भी शेयर करते नज़र आए।
मेटा की की सेवाएं अचानक बंद होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी ट्रोलिंग में हिस्सा लिया। एक्स पर अपने मैसेज में उन्होंने ट्रोल करते हुए लिखा कि अगर आप ये मैसेज पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं। एलन मस्क ने मेटासर्विसेज एक्स को सलाम करते हुए एक मीम भी शेयर किया।
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
इस बीच दुनिया के अलग-अलग देशों से फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद होने की खबरें आने लगीं, हालाँकि इस संबंध में कोई वजह सामने नहीं आई है।