आम जनता के लिए खबर अच्छी नहीं है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इज़ाफ़ा हुआ है। अब घरेलू रसोई गैस कीमत 50 रुपये बढ़ने की खबर बड़े शेरोन से मिली है। साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है।
नए दाम निर्धारण के बाद दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। इससे पहले मई में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये जा चुके हैं। कोलकाता में भी नए दाम के तहत घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1079, जबकि मुंबई में 1053 रुपये और चेन्नई में 1069 रुपये हो गई है।
14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के साथ अब 5 किलोग्राम वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गये हैं। इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर का इज़ाफ़ा हुआ है।
आज से रसोई गैस हुई महंगी, घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी दर्ज#LPG #Gas #gascylinder #LPGPriceHikehttps://t.co/fMPmtSZELX
— ABP News (@ABPNews) July 6, 2022
साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाने पर इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी हुई है। इससे पहले भी पहली जुलाई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती की थी।
उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले समय में घरेलू गैस सिलेंडर भी सस्ता होगा. लेकिन अब कंपनियों ने कीमत बढ़ाकर आम आदमी को झटका दिया है। इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2021 रुपये होने के बाद अब 8.50 रुपये और घटने से कीमत 2012.50 रुपये हो गई है।