शाहरुख़ की फिल्म ‘जवान’फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज होने की खबर थी मगर मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा तोहफा देन पसंद किया है। फैंस के लिए मेकर्स ने ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज किया गया है। इसे देख कर फैंस का जोश कई गुना बढ़ गया है।
पठान की सफलता के बाद शाहरुख के फैंस अब जवान के टीजर का इंतजार कर रहे हैं। जवान के मेकर्स ने फिल्म का ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज करने के साथ हर किसी को जोशीला बना दिया है और फिल्म का इन्तिज़ार करने वाले और भी ज़्यादा अब रिलीज़ का काउंट डाउन कर रहे हैं।
इस प्रीव्यू को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में शाहरुख का किरदार काफी खूंखाररोमांचकारी और अलग हटकर है है। शाहरुख पठान के बाद एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक बार फिर किंग खान के फैंस को उनका एक्शन स्टंट देखने को मिलेगा।
शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है. फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी, आपको कैसा लगा 'जवान' का प्रीव्यू, एक शब्द में बताएं…#JawanPrevue #ShahRukhKhan #Jawan #DeepikaPadukone #Bollywood #YourSpace pic.twitter.com/0DXlYmkJvb
— AajTak (@aajtak) July 10, 2023
इससे पहले जारी पोस्टर में बैंडेज और पट्टियों से लिपटे शाहरुख पहले ही खलबली मचा चुके हैं। अब प्रीव्यू ने धमाल मचा दिया है। फिल्म के प्रीव्यू में शाहरुख़ की बेहतरीन डायलॉग अदायगी भी दमदार असर दाल रही है। प्रीव्यू में शाहरुख़ बोलते नजर आ रहे हैं कि ‘जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है।’