इंटरनेट की दुनिया में यूजर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका पासवर्ड होता है, लेकिन एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि लाखों लोग पासवर्ड रखने के मामले में बेहद लापरवाह हैं। शोध बताता है कि 30 लाख से ज्यादा प्राइवेट और 12 लाख से ज्यादा कॉरपोरेट खाताधारक एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
पासवर्ड नॉर्डपास और खतरा प्रबंधन सॉफ्टवेयर नॉर्डस्टेलर द्वारा संयुक्त रूप से संकलित एक रिपोर्ट के तथ्य मज़ेदार होने के साथ सचेत करने वाले भी हैं।
नॉर्डपास के विश्लेषण से पता चला कि ‘123456’ ने एक बार फिर दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड का खिताब जीता है। वार्षिक आधार पर किए गए छह साल के सर्वेक्षण में यह पासवर्ड 6 में से 5 बार सूची में शीर्ष पर रहा है।
दुनिया भर में उपयोग किए जाने वाले निजी और कॉर्पोरेट खातों के लिए सबसे आम पासवर्ड 123456 को पाया गया। इस पासवर्ड का उपयोग 3 मिलियन से अधिक निजी और 1.2 मिलियन से अधिक कॉर्पोरेट खाताधारकों द्वारा किया गया था।
रिपोर्ट से होने वाले खुलासे से पता चलता है कि दुनिया और भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड “123456” है। शोध में पाया गया कि दुनिया भर में इस पासवर्ड का इस्तेमाल करने वाले 3,018,050 उपयोगकर्ताओं में से 76,981 भारत से थे।
प्रस्तुत रिपोर्ट बताती है कि इस पड़ताल को बीते छह वर्षों से किया जा रहा है। पासवर्ड आदतों का विश्लेषण करते हुए यह रिपोर्ट अभी भी इस संबंध में रखी जाने वाली चौकसी को बेहद खराब बताती है।
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि अध्ययन के हवाले से केवल व्यक्तिगत पासवर्ड की बात नहीं की जा रही है। शोधकर्ताओं ने इस बार सबसे आम कॉर्पोरेट पासवर्ड की एक सूची भी बनाई है, ताकि यह देखा जा सके कि वे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड से कैसे समानता रखते हैं।
विश्लेषण के अनुसार निजी खातों के लिए शीर्ष 5 पासवर्ड निम्नलिखित हैं-
123456
123456789
12345678
password
qwerty123
जबकि कॉर्पोरेट खातों के लिए प्रयोग किये जाने वाले शीर्ष 5 पासवर्ड हैं-
123456
123456789
12345678
secret
password
इस शोध के दौरान 200 ऐसे पासवर्ड की जानकारी दी गई है जो सबसे ज़्यादा कॉमन है।
बताते चलें कि शोध के लिए पासवर्ड नॉर्डपास और खतरा प्रबंधन सॉफ्टवेयर नॉर्डस्टेलर ने डार्क वेब सहित विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों से निकाले गए 2.5TB डेटाबेस की समीक्षा और विश्लेषण किया। इस अध्ययन को संचालित करने के लिए कोई व्यक्तिगत डेटा हासिल नहीं किया गया था और नहीं कोई डेटा संबंधी खरीद फरोख्त हुई।