रायपुर। नक्सलियों की राजधानी माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक, पांच डेड बॉडी बरामद किए गए हैं, जंगल में और भी डेड बॉडीज हो सकती हैं। नक्सलियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। Encounter in Chhattisgarh
– एनकाउंटर बस्तर डिवीजन के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में टुसपाल और बेचा किलम जंगल में हुई।
– डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) से मुठभेड़ में मारे गए ये नक्सली सीपीआई (माओवादी) के कंपनी नं. 6 के मेंबर बताए गए हैं।
– नारायणपुर जिले के एसपी अभिषेक मीणा ने, “अभी हमने पांच शव व पांच हथियार बरामद किए हैं।”
– बस्तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि इन पांच को मिलाकर इस महीने बस्तर में 15 नक्सली मारे गए हैं।
– कल्लूरी के मुताबिक मिशन 2016 बस्तर सही दिशा में जा रहा है।
– बता दें कि यह मिशन उन्होंने बस्तर को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए चलाया है।
– उन्होंने कहा कि एनकाउंटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी, दोनों एसपी और पुलिस पार्टी के नारायणपुर पहुंचने के बाद मिल पाएगी।
# Encounter in Chhattisgarh