महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी है कि राज्य में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी इसके लिए तैयार है।
इससे पूर्व महाराष्ट्र की राजनीति पर संजय राउत का बयान काफी सुर्खियां बटोर चूका है। उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली मौजूदा महाराष्ट्र सरकार अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी। उद्धव ठाकरे की ये टिप्पणी शिव सेना नेता संजय राउत के बयान के बाद आई है।
LIVE Maharashtra Politics: क्या खतरे में है महाराष्ट्र की शिंदे सरकार, उद्धव ठाकरे बोले- हम चुनाव के लिए तैयार #MaharashtraPolitics #maharashtranews #UdhavThakrey https://t.co/dpfdtbpPEy
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 24, 2023
जलगांव जिले एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। आज भी हम इसके लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा कि अदालत में ये मामला विचाराधीन है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। इसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है।
अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि पार्टी शिंदे गुट को 288 में सिर्फ 48 सीटें देने की बात कर रही है। उन्होंने पुछा है कि क्या ऐसे में क्या पार्टी खुलासा करेगी कि चुनाव शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
#BreakingNews | महा विकास अघाड़ी पर संजय राउत का बड़ा बयान
⏩महा विकास अघाड़ी रहेगा- संजय राउत
⏩2024 में MAV एक साथ चुनाव लड़ेंगी- संजय राउत
⏩MAV के लीडर उद्धव ठाकरे और शरद पवार हैं- संजय राउत#MahaVikasAghadi #SanjayRaut #UddhavThackeray #SharadPawar pic.twitter.com/2d9zCy9OYP— Salaam TV (@salaamtvnews) April 24, 2023
बताते चलें कि बीते वर्ष शिवसेना के शिंदे गुट के विधायकों ने बीजेपी के साथ मिल कर अपनी सरकार बना ली थी। जिसके कारण महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी। तब उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
यहाँ पर भी चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना का दर्जा दिया गया। जिसके तहत पार्टी का चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ शिंदे गुट के हिस्से में आया।