चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। राज्यों के चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को सामने आएंगे।
इस वर्ष राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक़ मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों की कुल संख्या 679 है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, पांचों राज्यों में कुल मिलाकर 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 1.01 लाख पर वेबकास्टिंग सुविधा मौजूद होगी।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे#ELections2023 #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/YnQ1NZRc1m
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 9, 2023
इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पांचों राज्यों में कुल मिलाकर 16 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 8.52 करोड़ पुरुष तथा 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।
इन सभी विधानसभा चुनावों में होने वाले मतदान की गिनती 3 दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे सामने आएंगे।