पाकिस्तान में सियासी हालात हर पल एक नया रूप ले रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। दूसरी ओर पाकस्तानी चुनाव आयोग ने तीन महीने के अंदर देश में चुनाव कराने को लेकर असमर्थता जताई है। आयोग के मुताबिक़ इसके लिए कम से कम छह महीने का समय चाहिए।
चुनाव आयोग के इस बयान से इमरान खान की रणनीति पर असर पड़ा है। चुनाव आयोग का कहना है कि देश में 90 दिन के भीतर चुनाव कराना मुमकिन नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दोबारा चुनाव कराने में कम से कम छह महीने का समय चाहिए।
इमरान खान के मंसूबों पर फिरेगा पानी? #Pakistan #World #News https://t.co/qavssxjCWB
— AajTak (@aajtak) April 5, 2022
इससे पहले इस सियासी उठा पटक पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि सत्ता परिवर्तन की कोशिशों में अमेरिका का हाथ है। जबकि पाक सेना ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि अमेरिका द्वारा देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है।