डायरेक्टर एकता कपूर ‘इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरियल अवॉर्ड’ जीतने वाली पहली भारतीय शख्सियत बन गई हैं।
वर्ल्ड टेलीविजन फेस्टिवल के मौके पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक समारोह में एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
न्यूयॉर्क में आयोजित 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड में उन्हें जाने माने लेखक दीपक चोपड़ा द्वारा सम्मानित ‘इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
एक रंगारंग समारोह में दीपक चोपड़ा ने उन्हें अवॉर्ड दिया, इस मौके पर भावुक एकता कपूर ने कहा कि वह भारत के लिए एमी घर ला रही हैं।
एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एम्मीज में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वे यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता हैं। उनके साथ-साथ वीर दास को नेटफ्लिक्स के विशेष शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी पुरस्कार से नवाजा गया।#Emmys… pic.twitter.com/4ttnaU2Jxg
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) November 21, 2023
यह पुरस्कार एकता कपूर को दुनिया भर में मनोरंजन और कला उद्योग में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है।इस क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए मिलने वाला पद्मश्री पुरस्कार उनकी रचनात्मकता का प्रमाण है और वह इस उद्योग में महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में एकता कपूर ने एमी अवॉर्ड के लिए अपने नॉमिनेशन की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी और इस पर अपनी खुशी जाहिर की थी।