नई दिल्ली। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी दो दिवसीय यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचे ,जहां हवाई अड्डे पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनकी अगुवानी की। सीसी ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिष्टाचार भेंट की। सीसी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया ‘‘सुषमा स्वाराज ने मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात पर कहा, अहलन वा सहलन प्रेसीडेंट सीसी‘’ सीसी के दौरे को लेकर आर्थिक संबंधों के सचिव अमर सिन्हा ने यहां प्रेस ब्रीफ्रिंग में कहा ‘‘आतंकवाद के खिलाफ सहयोग दोनों देशों के बीच संबंधों का महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा इस यात्रा के दौरान विचारों के आदान प्रदान की और अधिक उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि मिस्र खुद भी आंकवाद से जूझ रहा है।
सीसी एक साल से भी कम समय में दूसरी बार भारत आ चुके हैं तथा मोदी से यह उनकी तीसरी मुलाकात होगी। वह पिछले साल अक्टूबर में तीसरा भारत-अफ्रीका सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आये थे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निमंत्रण पर सीसी के साथ वहां के मंत्रियों, अधिकारियों और उद्योगपतियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। मिस्र भारत का छठा व्यापारिक साझीदार है। मुखर्जी कल उनका स्वागत करेंगे तथा उनके सम्मान में रात्रि भोज देंगे। सीसी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी कल मुलाकात करेंगे।