लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लखनऊ के 3 बैंकों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के 500 से ज्यादा बैंक खातों में करोड़ों रुपए का कालाधन जमा किया गया है। ईडी ने देश के 50 बैंकों पर एक साथ यह छापेमारी की है। ed raid lucknow
– ईडी को यह जानकारी मिली है कि लखनऊ के बैंकों ने गलत तरीके से नोट बदले हैं। इस मामले में बैंकों के बड़े अफसर शामिल हैं।
– इन्होंने 500 से अधिक खातों में करोड़ों रुपए काला धन जमा कराया है। साथ ही ईडी इस मामले में हवाला कारोबारियों का कनेक्शन भी तलाश रही है।
– ईडी की कालेधन के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसमें ईडी के अधिकारियों ने एक साथ देश के 50 बैंकों पर छापेमारी की है।
– इन बैंकों के अधिकारी और कार्मचारियों पर कालेधन को खपाने में मदद करने का आरोप है।
– पिछले दिनों ईडी ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया था। दोनों पर 40 करोड़ की ब्लैकमनी को नए नोटों में बदलने का आरोप है।
– आरोपी दिल्ली की कश्मीरी गेट ब्रांच में पोस्टेड थे और इनके नाम शोभित और विनीत सिन्हा है। इनपर आरोप है कि ब्लैकमनी को व्हाइट करने के बदले इन्होंने मोटा कमीशन और गोल्ड ब्रिक्स (सोने की सिल्ली) भी ली थीं। गोल्ड ब्रिक्स लखनऊ से बरामद की गई थीं।
– ईडी की कार्रवाई के बाद बैंक ने दोनों को सस्पेंड भी कर दिया था।