नई दिल्ली। भूकंप ने एक बार फिर उत्तर भारत को हिला दिया। गुरुवार रात करीब 10.30 बजे भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र जमीन से 36.5 किलोमीटर अंदर था। earthquake
भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित उत्तराखंड हुआ है। राज्य के चंपावत, श्रीनगर, गढ़वाल और अलमोड़ा में लोगों ने तेज झटके महसूस किए। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इसका केंद्र दिल्ली से करीब 600 किलोमीटर उत्तराखंड के धारचूला में बताया जा रहा। यह इलाका भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है।