एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी यहां जीवन को लेकर चमत्कार देखने को मिल रहे हैं। तुर्की के क़हरमन माराश शहर में भूकंप के 183 घंटे बाद मलबे से 10 साल की एक बच्ची को जिंदा निकाला गया।
विदेशी मीडिया के अनुसार तुर्की के कुछ प्रभावित क्षेत्रों में पानी की कमी, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी समस्याओं के कारण महामारी फैलने लगी है। भूकंप से प्रभावित कई नागरिकों को इंन्फेक्शन होने से बीमारियों का प्रसार हो रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से 84 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट के हवाले से ये अनुमान भी लगाया गया है कि हजारों क्षतिग्रस्त इमारतों के पुनर्निर्माण में 70 बिलियन डॉलर से अधिक की लागत आएगी। राष्ट्रीय आय का नुकसान 10 अरब डॉलर से ज़्यादा बताया जा रहा है।
#BreakingNews
तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरनेवालों का आंकड़ा 37000 के पार #TurkeyEarthquake #syriaearthquake #TurkeySyriaEarthquake @mjaved819 @jaspreet_k5 pic.twitter.com/ETj7ZcFTeH— News18 India (@News18India) February 14, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से देश में कामकाजी दिनों का नुकसान 2 अरब डॉलर से ज्यादा है. मुख्य व्यय आवास, पारेषण लाइनों और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, खर्च में लाखों बेघर लोगों के रहने की जरूरत भी शामिल है।