आखिरकार बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी मुमकिन बनी। नासा द्वारा इसकी पुष्टि के साथ मिली खबर के मुताबिक़ दोनों की वापसी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से होगी। यान दोनों को लेकर अमरीका के फ्लोरिडा में उतरेगा।
नासा के अनुसार, फ्लोरिडा तट पर अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर यह यान मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे आएगा। भारतीय समय के मुताबिक़ यान 19 मार्च, बुधवार सुबह 3:27 बजे आएगा।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर बीते वर्ष 5 जून को महज़ एक सप्ताह के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण दोनों वहां फंस गए। स्पेस में रहते हुए सुनीता विलियम्स ने कई अहम काम करते हुए रिकॉर्ड बनाए हैं।
नासा आईएसएस से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। भारतीय समय के अनुसार, यह प्रसारण 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से होगा।
भारतीय मूल की अमरीकी सुनीता विलियम्स दुनिया की सबसे अनुभवी एस्ट्रोनॉट में हैं। नासा सहित सारी दुनिया को इन दोनों की वापसी का बड़ी ही शिद्दत से इन्तिज़ार है।
इस दौरान नासा से होने वाली बातचीत में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने लगातार यही बताया कि दोनों स्पेस स्टेशन में खुश हैं। सुनीता ने तो इसे अपना ‘हैप्पी प्लेस’ भी बताया है। हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने की वजह से दोनों की सेहत पर खराब असर होने की सम्भावना है।
पिछले नौ महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे दोनों एस्ट्रोनॉट 19 मार्च को फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को जो ड्रैगन क्राफ्ट लेने गया है, वह अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल में वापस आएंगे।
नासा ने अपने बयान में यह जानकारी भी दी है कि आईएसएस से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण होगा। यह प्रसारण सोमवार रात 10:45 बजे होगा जो भारतीय समय के अनुसार, 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से होगा।