नासा के टेलीस्कोप ने 235 ट्रिलियन मील दूर ग्रह पर रेत के तूफानों का पता लगाया है। ये नज़ारा देखने को मिला जेम्स वेब टेलीस्कोप की भेजीं तस्वीरों की बदौलत।
जेम्स वेब टेलीस्कोप इंसान को ब्रह्मांड में वह दर्शन कराने में सफल हुआ जहाँ आम इंसान की नजर पहुंच पानी मुमकिन नहीं है। नए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेने के बाद शेयर की हैं।
जेम्स वेब टेलीस्कोप की भेजीं तस्वीरें इंसान को ब्रह्मांड में वहां ले जाती हैं, जहां इंसान की नजर नहीं पहुंच पाती. 🪐🪐
इस तस्वीर को नए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने लिया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह पर पहली बार धूल भरी आंधी देखी गई है. pic.twitter.com/yeZEiO3lgK
— DW Hindi (@dw_hindi) March 23, 2023
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने वीएचएस 1256बी नामक एक एक्सोप्लैनेट पर इन आंधी की तस्वीरें ली हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक़ हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह पर पहली बार धूल भरी आंधी देखी गई है। पृथ्वी से इस गृह की दूरी लगभग 40 प्रकाश वर्ष है।
इस खोज में नया जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप कैमरा मददगार साबित हुआ। वेब द्वारा खोजा गया तूफान वैसी घटना नहीं है जो हमारे ग्रह के शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्र में घटित होगी बल्कि यह एक रॉक धुंध का हिस्सा है।