पाकिस्तान इस समय बड़ी आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने राजकोषीय स्थिति को देखते हुए वेतन नहीं लेने का एलान किया है।
इन हालत को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि शरीफ सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बाद अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके कैबिनेट के मंत्रियों ने देश की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए वेतन न लेने का एलान किया है।
देश की जर्जर आर्थिक स्थिति के चलते प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक में वेतन और उससे जुड़े तमाम लाभ को छोड़ने का फैसला लिया गया।
Pakistan: आर्थिक तंगी के कारण PM समेत पूरी कैबिनेट वेतन नहीं लेगी; इमरान का दावा- चंद महीनों में गिरेगी सरकार#Pakistan #Politics #ShehbazSharif #PakistanMinistersNoSalary #ImranKhan #ShehbazGovtTenurehttps://t.co/wvMtI6iXIp
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 20, 2024
गौरतलब है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए शहबाज शरीफ का मंत्रिमंडल, सरकार की तरफ से वित्त पोषित विदेश यात्राओं को प्रतिबंधित करने का एलान भी कर चुकी है।
वहीँ जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व में बनी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी।
इमरान खान ने सरकार के कार्यकाल पर बयान देने के साथ यह भी कहा है कि उनकी सजा अगले पांच-छह महीने में समाप्त हो जाएगी। इमरान खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बयान दिया है।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी अपने वेतन नहीं लेने का एलान किया था।
पूर्व प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को उबारने और अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में दूसरे देशों में रहने वाले पाकिस्तानियों की अहम भूमिका है। उनका कहना है कि केवल विदेशी पाकिस्तानी ही हमारी मदद कर सकते हैं।
इमरान खान ने आठ फरवरी को कराए गए आम चुनाव के बाद घोषित नतीजों की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाए हैं।