दुबई: संयुक्त अरब अमीरात इस समय अपने देश में बढ़ते प्रदूषण से बेहद परेशान है। ऐसे में दुबई प्रशासन ने प्लास्टिक पर पाबन्दी का ऐलान किया है। अब दुबई सरकार प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर शुल्क वसूलेगी।
दुबई सरकार ने कहा कि ऊंट और कछुए प्लास्टिक से मर रहे थे, इसलिए भी प्रतिबंध आवश्यक था। प्लास्टिक बैग के कारण दुबई की खूबसूरती बिगड़ रही है। इन्हें जल्द से जल्द खत्म करने के लिए भी अभी पूरी तरह से कोई तकनीक सामने नहीं आई है। ऐसे में प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए शुल्क लगाने का फैसला किया गया है।
KT Opinion: #Plastic isn’t fantastic in the #UAE. The compound has outlived its use and needs to be discarded in the country
Read more here:https://t.co/j1e31CizdQ pic.twitter.com/XKkCDFkYDn
— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 8, 2022
दुबई प्रशासन दो साल के भीतर प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल को गैरकानूनी घोषित करने की है। सरकारी दुबई मीडिया ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 फिल शुल्क एक जुलाई से लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अब वैश्विक स्तर पर अनिवार्य हो गया है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम किया जाए। इसके तहत समाज के व्यवहार को इस तरह से बदलना है कि पर्यावरण प्रदूषण में लोगों के योगदान को घटाया जा सके।
गगनचुंबी इमारतों वाले शहर में कुछ किराना स्टोर पहले से ही लोगों को खरीदारी के समय दोबारा इस्तेमाल करने योग्य बैग लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।