सर्दियों की सुस्ती वजन घटाने की कोशिशों में बाधा बन जाती है। यही सर्दियाँ खाने पीने का भी मौसम कहलाता है। नतीजा अच्छी सेहत के रूप में सामने आता है तो क्यों न कुछ ऐसे ड्रिंक्स पर फोकस किया जाए जो इन समस्या का हल निकाल सकते हैं।
हरी चाय
इसका एक हल मिलता है ग्रीन टी में। ग्रीन टी में पाया जाने वाला ईसीजीसी एंजाइम और कैफीन वजन घटाने में मदद कर सकता है। ये कम्पाउंड चर्बी को खत्म करने में मदद करते हैं। ग्रीन टी का सेवन मेटाबॉलिज्म को तेज करके वजन घटाने में मदद करता है।
अजवाइन का पानी
अजवाइन का पानी कैलोरी की खपत को कम करने में मदद करता है। अजवाइन के साथ गुनगुना पानी पीने से न सिर्फ डाइजेशन सिस्टम बेहतर तोता है बल्कि ये हाज़मे के लिए एक जड़ी बूटी का भी काम करता है।
सौंफ का पानी
सौंफ का पानी सर्दियों में भूख और खाने की लालसा को कम करता है। सौंफ को रात भर पानी में भिगोकर सुबह पीने से पेट स्वस्थ रहता है और वजन भी नियंत्रित रहता है।
दालचीनी की चाय
गर्म पानी में एक चम्मच शहद, नींबू और दालचीनी की कुछ बूंदें मिलाकर पीने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा दालचीनी की चाय वजन कम करने का सबसे प्राकृतिक तरीका है।
नींबू की चाय
नींबू की चाय पीने से शरीर में विटामिन सी की कमी पूरी होती है। ये सर्दी ज़ुकाम से बचने के साथ वज़न से भी राहत दिलाने में मददगार है।