नई दिल्ली: चीन में एक कंपनी के अपने कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार की हदे ही पार कर दी है। होम रेनोवेशन कंपनी ने काम पूरा नहीं होने पर अपने कर्मचारियों को पेशाब पीने और काक्रोच खाने तक के लिए मजबूर किया। उन्हें बेल्ट से पीटा तक गया।
इतना ही नहीं उन्हें टॉयलेट के हाथ धोने वाले मग का पानी भी पीना पड़ता है और ये ये सज़ा उन्हें अकेले में नहीं बल्कि पूरे स्टाफ के सामने दी जाती है। सजा के तौर पर उनका वेतन तक रोक लिया जाता। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए विडियो और तस्वीर के हवाले से बताया है कि दूसरे वर्कर्स के सिर मुंडवाए गए।
कंपनी की नौकरी छोड़ने के बाद वर्कर्स ने इन घटनाओं की जानकारी दी। वर्कर्स ने बताया, गलती से फॉर्मल कपड़े या जूता पहने बिना ऑफिस आने वालों पर 50 युआन का जुर्माना भी लगाया गया। इस कंपनी के तीन मैनेजरों को स्टाफ के साथ ऐसा बर्ताव करने पर 5 से 10 दिनों की जेल भी हो चुकी है।
चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गाइजो में स्थित कंपनी के वीडियो में देखा गया कि दो श्रमिक पेशाब पीते समय अपनी नाक पकड़े हुए थे, जबकि अन्य को बेल्ट से मारा गया। इस घटना से समय वहां आम जनता भी मौजूद थी