न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संगठन के टैक्स फ्रॉड में शामिल होने के आरोप में राज्य की एक अदालत ने कंपनी को 15 साल कैद की सजा सुनाई है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी को टैक्स फ्रॉड का दोषी पाया गया है, वहीं पिछले महीने मैनहट्टन में कंपनी के दो अहम लोगों के खिलाफ 17 आरोप साबित हुए हैं। उस मामले में अभियोजकों ने साक्ष्य प्रस्तुत किया कि ट्रम्प की कंपनी ने अधिकारियों को आय के रूप में रिपोर्ट किए बिना किराए और कार पट्टों जैसे व्यक्तिगत खर्चों का भुगतान किया, यह दिखाते हुए कि क्रिसमस बोनस गैर-कर्मचारी मुआवजे थे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं https://t.co/O7iaGIux1j
— AajTak (@aajtak) January 14, 2023
तीन दिन पहले मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट ने ट्रम्प कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी 75 वर्षीय एलन वीज़लबर्ग को पाँच महीने के लिए जेल भेज दिया। इस मामले में ट्रंप की कंपनी पर 16 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था।