सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बढ़त से कारोबारियों में राहत है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 54.56 अंकों की बढ़त दिखाई और यह 61,779.31 अंकों पर कारोबार करता नज़र आया। निफ्टी भी 22.10 अंकों की बढ़त के साथ 18,336 के आंकड़े पर ट्रेड करता दिखा। बाज़ार के इस माहौल से कारोबारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली।
सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 107 अंकों की तेजी के साथ 61858 अंकों के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 39 अंकों की मजबूती के साथ 18383 अंकों के साथ खुला।
Share Market Live: सेंसेक्स 107 अंकों के उछाल के साथ 61858 पर खुला, बैंक निफ्टी फिर से 42500 के पार#OpeningBell #Sensex #Niftyhttps://t.co/8JF8n7WUHh
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
डाओ जोंस में 300 अंक के सुधार के साथ अमेरिकी बाजार में मजबूती लौटी। नैस्डेक ने भी 150 अंकों की बढ़त दिखाई और यह 40 अंक नीचे बंद हुआ। एशियाई बाजार में एसजीएक्स निफ्टी में 75 अंक तेज़ी की बदौलत कारोबार 18450 अंकों पर रहा।