कर्नाटक में कांग्रेस बीते 5 दिनों से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर असमंजस में थी। दिल्ली और बेंगलुरु में होने वाली मीटिंगों का नतीजा निकल आया है और यहाँ के सीम के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लग गई है। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही बेंगलुरु में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है।
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे जबकि पार्टी को संकट से उबारने वाले डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के पद पर अपने फ़र्ज़ अंजाम देंगे।
कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले के साथ अब बेगलुरु बीते कई दिनों से चल रहा असमंजस समाप्त हो गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री का चुनाव कांग्रेस हाईकमान के लिए बहुत मुश्किल काम था।
कर्नाटक के सियासी समीकरणों में डीके शिवकुमार की मेहनत पर सिद्धारमैया का अनुभव भारी पड़ गया। कांग्रेस आलाकमान ने शिवकुमार को दीप्ती सीएम जबकि सिद्धारमैया को सीएम का पदभार सौंपा।
13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135, बीजेपी को 66 जबकि जेडीएस को 19 और अन्य के खाते में 4 सीटें आई थीं।
बहुमत के बाद कांग्रेस में सीएम पद को लेकर मुलाकातों और चर्चाओं का दौर जारी रहा। चुनाव नतीजे आने के बाद अगले दिन रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह और पूर्व जनरल सेक्रेटरी दीपक बाबरिया को ऑब्जर्वर नियुक्त किया। इस टीम में कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला भी शामिल थे। प्रत्येक विधायक से अलग-अलग रायशुमारी की गई।
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद, पढ़िए आगे क्या होगा #SiddaramaiahCM #KarnatakaCM #DKShivkumar #KarnatakaCMRace #Naidunia https://t.co/3VOBr7u9t3
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 18, 2023
दूसरी ओर विधायकों की मांग पर पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार को सीएम पद के दोनों ही दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया गया। राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक से लौटे ऑब्जर्वर्स और चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से बातचीत की। राहुल ने विधायकों की राय के हिसाब से ही मुख्यमंत्री का फैसला लिए जाने की बात कही।
अगले दिन यानी मंगलवार को लगभग ये तय हो गया था कि कुरुबा कम्युनिटी से आने वाले सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। उनके अधीन तीन अलग कम्युनिटी के तीन डिप्टी सीएम हो सकते हैं।