विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय आलोचकों के कारण विवादों के घेरे में हैं। फिल्म को पसंद करने वाले और आलोचना करने वाले इसपर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस फिल्म पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाए गए सच से लोगों को भागना नहीं चाहिए। अब बॉलीवुड डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने ऐलान किया है कि वह गुजरात दंगों पर गुजरात फाइल्स नाम की फिल्म बनाने वाले हैं।
#GujaratFiles के नाम से मैं “तथ्यों के आधार पर पर , आर्ट के आधार पर” फ़िल्म बनाने को तैयार हूँ और उसमें आपकी भूमिका का भी “सत्यता” से ,विस्तार से ज़िक्र होगा ।
क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फ़िल्म का रिलीज़ नहीं रोकेंगे @narendramodi जी ? https://t.co/X13hfvUKAM
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 15, 2022
विनोद कापड़ी ने अपने पहले ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है और लिखा है, ‘गुजरात फाइल्स के नाम से मैं तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर फिल्म बनाने को तैयार हूं और उसमें आपकी भूमिका का भी सत्यता से विस्तार से जिक्र होगा।’ ट्वीट में आगे लिखा है, ‘क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फ़िल्म की रिलीज को नहीं रोकेंगे नरेन्द्र मोदी जी?’
विनोद कापड़ी अपने विवादित ट्वीट और बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने मिस टनकपुर हाजिर हो और पीहू जैसी फिल्में बनाई हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 1232KM नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।