उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के बीच दो और शहरों से हवाई यात्रा की मंज़ूरी मिल गई है।
प्रयागराज और हैदराबाद के बीच 28 सितंबर से डॉयरेक्ट विमान सेवा शुरू होने जा रही है जबकि कानपुर से हैदराबाद के लिए अक्टूबर से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
प्रयागराज से हैदराबाद के लिए अगले माह 28 सितंबर से उड़ान प्रस्तावित है। प्रारम्भ में इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन होगा। अनुमान है कि इंडिगो एयरलाइन इसी माह ट्रेवल संबंधी शेड्यूल जारी करेगी।
कानपुरवासियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। कानपुर और हैदराबाद के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइन ने कानपुर के एयरपोर्ट अधिकारियों से इसके लिए प्रस्ताव मांग लिया है। अनुमान के मुताबिक़, अक्टूबर से इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी। कानपुर-हैदराबाद सेवा भी सप्ताह में चार दिन के लिए मुहैया कराई जा रही है।
गौरतलब है कि कानपुर से हैदराबाद के लिए अबतक डॉयरेक्ट हवाई यात्रा की सुविधा नहीं थी। इस रुट के यात्रियों को वाया लखनऊ यह सफर करना पड़ता था।
जानकारी के मुताबिक कानपुर और हैदराबाद के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, योजना के मुताबिक़ यात्रियों के लिए 180 सीटर विमान की सुविधा मुहैया कराए जाने का फैसला किया गया है।
इंडिगो एयरलाइन जल्द ही प्रयागराज से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा का शेड्यूल जारी करेगी। इसके 28 सितंबर से इसके शुरू होने की संभावना है। यात्रियों को यह सुविधा सप्ताह में 3 दिन मिल सकेगी।
गौरतलब है कि अभी तक कानपूर और प्रयागराज से हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानें हैं। जुलाई में बनारस-हैदराबाद डायरेक्ट हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है।