कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे विश्वकप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल का कहना है कि जनवरी में टीम फुल स्ट्रेंथ होगी। ऐसा राहुल भारत के बांग्लादेश में परास्त होने के बाद कह रहे हैं। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 फतह हासिल कर ली है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक़ भारत के पास जनवरी में ‘फुल स्ट्रेंथ’ की वनडे टीम होगी। कोच का मानना है कि टीम अगले आठ-नौ महीनों से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप तक लगातार खेलेगी।
वर्तमान में भारत का वनडे प्रदर्शन काफी असंतोषजनक रहा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार श्रृंखला में हार रही है। खेल के दौरान बल्लेबाजी और गेंदबाजी मध्य के ओवरों में समस्या नज़र आ रही है इसपर द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘‘हमारे नजरिये से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है। हमारे पास पूरी टीम नहीं थी। उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिये पूरी टीम मिल जायेगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा।’
राहुल द्रविड़ ने बताया कब से शुरू होगी भारत की वर्ल्ड कप 2023 की असली तैयारी, दिया ये बयान https://t.co/TkNMok8BE7
— Newshindi247 (@Newshindi2471) December 8, 2022
आगे उन्होंने ने कहा- ”हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन आस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लये एक स्थिर टीम मिलेगी।‘‘
द्रविण के मुताबिक़ पिछले दो वर्षों में टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दी गई थी क्योंकि दो विश्व कप खेले जाने थे। उन्होंने बताया कि अगले आठ-दस महीनों में उनकी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी। द्रविड़ का मानना है कि सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ आराम मिलेगा जा टेस्ट मैच खेले जायेंगे।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 फतह हासिल कर ली है। पहले मैच में भारत 1 विकेट से हारा जबकि दूसरे मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का अंतिम मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।