नई दिल्ली : आतंकी संगठन आईएसआईएस के खोरासन मॉड्यूल के दो आतंकियों के दिल्ली में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली है। इसके बाद दिल्ली में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है। Delhi
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध भारी हथियारों से लैस हैं। लखनऊ में 11 घंटे के एनकाउंटर में एक संदिग्ध आतंकी मारे जाने के बाद यह अलर्ट आया है।
संसद और दिल्ली की अन्य अहम इमारतों के पास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।
दिल्ली के नजदीकी नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम को भी पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दो संदिग्ध दिल्ली और आस पास के इलाके में होली पर तबाही मचा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआईएस का खोरासन मॉड्यूल की बाराबंकी, वाराणसी और सारनाथ में हमला करने की योजना था। गुरुवार को यूपी एटीएस ने कानपुर से भोपाल-उज्जैन पैसेंजर विस्फोट और लखनऊ एनकाउंटर से जुडे़ दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने दी है। इससे पहले बुधवार को यूपी के औरेया में पुलिस ने सातवीं गिरफ्तार की थी। मध्य प्रदेश हुए ट्रेन विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस और एटीएस ने आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने खोज शुरू कर दी।
बाद में पुलिस और संदिग्ध आतंकी के बीच करीब 12 घंटे मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह ढेर हो गया था। बाद में पुलिस ने बताया कि उन्हें सैफुल्लाह के आईएसआईएस से जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पहले सैफुल्लाह को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था।
मुठभेड़ के बाद सैफुल्लाह के पिता ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया था। सैफुल्लाह के पिता ने कहा था कि जो देश का नहीं हो सकता, वह मेरा बेटा कैसे हो सकता है।