आज चुनाव आयोग की तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश की राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस बार आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़, देश की राजधानी में पांच फरवरी के दिन मतदान होगा और इसके नतीजे तीन दिन बाद यानी आठ फ़रवरी को जारी किए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस चुनाव के लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। 18 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है।
मिल्कीपुर सीट अभी तक समाजवादी पार्टी के पास थी, इस सीट से विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई। जिसके बाद अब इस सीट पर चुनाव हो रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पहले ही जारी की जा चुकी है। राजधानी दिल्ली में इस बार मुक़ाबला दिलचस्प है। यहाँ कुल एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि दिल्ली के चुनाव में इस बार 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता होंगे। जिसमे पुरुष मतदाता 83,49,645 जबकि महिला मतदाता 71,73,952 है। सूची के मुताबिक़ मतदाताओं में थर्ड जेंडर की गिनती 1,261 है।
बताते चलें कि दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार थी। आम आदमी पार्टी ने यहाँ 70 में से 60 से ज्यादा सीटें हासिल करके सरकार बनाई थी। इससे पहले यहाँ लगातार तीन बार कांग्रेस की सरकार रही है।
मतदान के समय दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग इस बार भी घर से मतदान कर सकते हैं। दिव्यांगजन तथा 85 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए पोलिंग बूथ पर मौजूद वॉलंटियर्स उनकी सहायता करेंगे। इन लोगों को पोलिंग बूथ पर आने की जरूरत नहीं है।
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव करने के साथ नई विधानसभा का निर्माण 23 फरवरी से पहले होना जरूरी है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल इसी दिन समाप्त हो रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल इस तरह है-
नामांकन की अंतिम तिथि – 17-01-2025
नामांकन जांचने की तिथि- 18-01-2025
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 20-01-2025
मतदान की तिथि- 05-02-2025
चुनाव परिणाम- 08-02-2025