लखनऊ। देश के रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर सर्जिकल स्ट्राइक से बेहद उत्साहित हैं। राजधानी में पूर्व सैनिकों के समारोह में पार्रिकर ने भरोसा जताया कि देश की सीमा हर तरफ से बेहद सुरक्षित है। लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित एक समारोह में मनोहर पार्रिकर ने कहा कि अगर एक या फिर दो बार जरूरत पड़ी तो हम फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों को मारेंगे। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से देश में जो माहौल बना है उसे बनाए रखने की जरूरत। defence minister
रक्षा मंत्री पार्रिकर ने अपने स्वागत समारोह में कहा मैं सीधा हूं लेकिन टेढ़े लोगों का इलाज जानता हूं। मनोहर पार्रिकर उत्तर प्रदेश से ही राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अब किसी भी चुनौती के बेहतर ढंग से सामना करने को पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है।
सबूत की जरूरत नहीं
इससे पहले ताजनगरी आगरा में आज देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने सेना की बहादुरी पर संदेह करने वालों को आड़े हाथ लिया।पार्रिकर आज आगरा में एक समारोह में थे। इस दौरान मनोहर पार्रिकर अपने अंदाज में थे।
उन्होंने कहा कि यह देश में शायद पहली बार हो रहा है कि देश की सेना की कार्रवाई को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवाने वाले सैनिकों पर इस पहले देश में कभी भी किसी ने उंगली नही उठाई। यह पहला मौका है कि जब सैनिकों पर संदेह किया जा रहा है।
पार्रिकर इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई पर उंगली उठाने वाले कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो कि देश के प्रति कभी भी वफादार नहीं रहे हैं। ऐसे लोग जब सेना के काम पर उंगली उठाएंगे तो यह ऐसा अपराध है, जो जनता की नजरों में क्षम्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब हमको ऐसे लोगों को कुछ दिखाने के लिए सूबुत देने की जरूरत नहीं है। वे बोले कि हमको किसी को भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने की जरूरत नहीं है। देशद्रोहियों को हम क्यों किसी भी स्ट्राइक का वीडियो दें, लेकिन जो इस काबिल थे, उनको दिखाया भी गया है। देश में कुछ ऐसे तत्व हैं जो सेना पर शंका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छी बात है कि सर्जिकल स्ट्राइक में हमारा कोई जवान शहीद नहीं हुआ। हमने परफेक्ट स्ट्राइक किया, सैनिकों से जो कहा उन्होंने करके दिखाया है। पर्रिकर ने कहा कि जिस दिन उड़ी हमला हुआ मैं सो नहीं पाया था और जिस दिन बदला लिया उस दिन भी सो नहीं पाया। मुझे कई पूर्व सैनिकों ने फोन करने के साथ ही सन्देश भेजकर कहा है कि जरूरत पडऩे पर वो भी देश के बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं। इससे पहले कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्रिकर देश के पहले ऐसे रक्षा मंत्री है जो कि बोलते कम हैं, करके दिखाते ज्यादा हैं। वह यहां पर सब कुछ खुलकर नहीं बोल सकते। मौर्य ने कहा कि आज हम जिस कार्यक्रम में हैं, यह सैनिकों के सम्मान का कार्यक्रम है। इसी कारण से यह बड़ा आयोजन उन्हीं को समर्पित भी है।
# defence minister