बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की हमशक्ल के दर्शन ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर हाल ही में दीपाली चौधरी के फोटोज और वीडियो देखकर लोग दातों तले ऊँगली दबा रहे हैं। लुक्स के मामले में दीपाली काफी कुछ श्रीदेवी जैसी दिखती हैं।
https://www.instagram.com/p/CXwT4FAPOsg/
हजारों लोगों ने इस वक़्त इंस्टाग्राम पर दीपाली को फॉलो करना शुरू कर दिया और इसकी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। दीपाली आस्कर इंस्टाग्राम रील्स बनाती हैं जिसमें वो श्रीदेवी की फिल्मों के सीन्स को उनके अंदाज में रिक्रिएट करती नजर आती हैं। श्रीदेवी वाले अपने अंदाज के चलते दीपाली इंटरनेट पर सनसनी बन गई हैं।
गौरतलब है कि श्रीदेवी से पहले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई मशहूर एक्टर्स के हमशक्ल इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते नजर आए हैं।