लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में एक पुरोहित ने अपने जजमान को ही लूटने का मंसूबा तैयार कर उसका ताना बाना भी बुन लिया। सर्राफा व्यवसायी श्याम रस्तोगी ने अपने पुरोहित को इतनी दक्षिणा दे दी कि पुरोहित ने लालच में आकर अपने ही जजमान को लूटने का मंसूबा बना डाला , जिसके लिए पंडित ने अपने तीन साथियों का सहयोग लिया और अपने जजमान से मांग डाली 50 लाख रुपयों की फिरौती।
सर्राफा व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया तो पुलिस भी सक्रिय हुयी। फिरौती मांगने वाले ने बकायदा अपने साथी को फोन कर व्यापारी के घर भेजा और उसी फोन पर काल कर व्यापारी से जान के एवज में 50 लाख की फिरौती मांगी। सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने सरगना सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि बीते २८ जून को मजदूर की वेशभूषा वाला व्यक्ति श्याम रस्तोगी के घर पहुंचा और एक मोबाईल फ़ोन देते हुए बात करने के लिए कहा। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले वह व्यक्ति वहां से फरार हो गया , श्याम रस्तोगी को फ़ोन के माध्यम ने जान से मरने की धमकी दी गयी और कहा गया कि बचने के लिए ५० लाख रुपयों का इंतज़ाम करे ले। जिसके बाद सर्राफा व्यापारी श्याम रस्तोगी ने थाना गाजीपुर की पुलिस को मामले की सूचना दी। जांच में जुटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपी पुजारी और मास्टर माइंड उदय शंकर अवस्थी को उसके 3 साथियो के साथ धर दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जो हकीकत सामने आई उसने सबको हैरान कर डाला। पुलिस ने मास्टर माइंड पुरोहित उदय शंकर अवस्थी के साथ उसके जिन तीन साथी ओम , प्रेम और शिवम को गिरफ्तार किया है वो सभी लखनऊ के रहने वाले हैं।