लखनऊ। टीम इंडिया के पांच साल तक खेले मीडियम पेसर प्रवीण कुमार यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए हैं। अखिलेश सरकार के मंत्री नावेद सिद्दीकी ने रविवार को प्रवीण को सपा ज्वॉइन कराई। cricketer praveen kumar
सपा में शामिल होने के बाद प्रवीण कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। प्रवीण ने कहा कि वो सपा की युवा टीम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत करेंगे। मेरठ के रहने वाले 29 साल के प्रवीण चार साल से टीम इंडिया से बाहर हैं।
प्रवीण कुमार टीम इंडिया के लिए 68 वनडे, 6 टेस्ट और 10 ट्वंटी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत के चलते टीम इंडिया में जगह बनाई थी। 2009-10 में जहीर खान और आशीष नेहरा के साथ टीम इंडिया पेस बैटरी में उनकी अहम जगह थी। 2011 के इंग्लैंड दौरे पर प्रवीण भारत के बेस्ट बॉलर रहे थे। अपनी फिटनेस को लेकर वो टीम इंडिया में दोबारा जगह नहीं बना पाए। अपने गुस्से को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं। उनके नाम 68 वनडे मैचों में 77 विकेट हैं। cricketer praveen kumar
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनने कि लिए क्लिक करें