खेल डेस्क. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे, लेकिन इसका उद्घाटन लंदन में बुधवार को हो गया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘यहां पर आकर अच्छा लग रहा है। यहां 50% भारतीय प्रशंसक हैं। इंग्लैंड में बेहतरीन ग्राउंड है।
उम्मीद है कि यहां के दर्शकों का प्यार हमें मिलेगा।’ समारोह से पहले सभी टीमों के कप्तान ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की। उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और अभिनेता फरहान अख्तर ने किया। कार्यक्रम का संचालन इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने किया।
कार्यक्रम जिस ‘लंदन मॉल’ में हुआ, वह बकिंघम पैलेस के पास स्थित है। सिंगर लोरिन और ब्रिटेन के रूडिमेंटल बैंड ने वर्ल्ड कप के ऑफिशियल सॉन्ग ‘स्टैंड बाई’ पर परफॉरमेंस दी। समारोह में करीब 4000 प्रशसंक शामिल हुए। इन प्रशसंकों का चयन बैलेट प्रक्रिया के जरिए किया गया था।
समारोह में वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सर विवियन रिचर्डस और एथलीट योहान ब्लैक पहुंचे। रिचर्ड्स ने भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार बताया। सभी टीमोंं के प्रतिनिधियों के बीच 60 सेकंड चैलेंज गेम हुआ। इसमें हर टीम को बल्लेबाजी के लिए 60 सेकंड दिए गए। इंग्लैंड ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 69 रन बनाए। भारत की ओर से कुंबले और फरहान केवल 19 रन ही बना सके।
समारोह में श्रीलंका के महेला जयवर्धने, बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक, पाकिस्तान के अजहर अली और मलाला युसुफजई, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस और इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी पहुंचे।
इस वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड समेत 10 टीमें (भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान) हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से है। टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी है।
इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड रॉबिन और नॉकआउट है। वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में दूसरी बार इस फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा। इससे पहले 1992 में हुआ वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था।