भारतीय महिला टीम के हेड कोच की ज़िम्मेदारी क्रिकेटर अमोल मजूमदार लेने जा रहे हैं। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने मुंबई में सोमवार को शॉर्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया।सीएसी इस पद के लिए उनकी सिफारिश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंटरव्यू में मजूमदार के अलावा डरहम के कोच जॉन लुईस और तुषार अरोठे शामिल रहे। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के मेंबर्स अशोक मल्होत्रा, जतिन प्रांजपे और सुलक्षणा नाइक मजूमदार के 90 मिनट के प्रजेंटेशन से काफी प्रभावित हुए।
बीते वर्ष दिसंबर में रोमेश पोवार को हेड कोच के पद से मुक्त किये जाने के बाद से यह पद रिक्त था। घरेलू क्रिकेट में 14 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले मजूमदार कभी भारत के लिए नहीं खेल सके हैं।
भारतीय महिला टीम को इस महीने बांग्लादेश दौरे पर है।बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया का कोच नियुक्त करना चाहती थी। माना जा रहा है कि मजूमदार को दो साल का अनुबंध मिलने की संभावना है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही नया कोच मिलने जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके अमोल मजूमदार को हेड की जिम्मेदारी मिल सकती है… #amolmuzumdar https://t.co/90cHWUDU2A
— AajTak (@aajtak) July 3, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सीएसी अमोल के प्रजेंटेशन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। महिला टीम के लिए अपनी योजनाओं को लेकर मजूमदार को बेहद स्पष्ट पाया गया। बाक़ियों को देखते हुए मजूमदार का प्रेजेंटेशन सबसे बेहतरीन था हालाँकि अन्य कैंडिडेट ने भी अच्छी प्रस्तुति दी थी।
मजूमदार आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने के अलावा मुंबई रणजी टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
सीएसी की सिफारिश के बाद अगर मजूमदार हेड कोच बनते हैं तो उनका पहला असाइनमेंट नौ जुलाई से बांग्लादेश का दौरा होगा। भारतीय महिला टीम मीरपुर में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। टीम इंडिया अभी तक कोई विश्व कप भी नहीं जीत पाई है।