जम्मू , गोरक्षकों से रहम की भीख मांगती रहीं महिलाएं. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गोरक्षकों की बर्बरता का नया वीडियो सामने आया. मामला 21 अप्रैल का है. जम्मू में गोरक्षकों ने एक परिवार के लोगों की लोहे की रॉड से पिटाई की थी. हैरत की बात है कि खुद को गोरक्षक बताने वालों ने 9 साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा.
वीडियो में महिलाएं रहम की भीख मांगती दिखाई दे रही हैं. मगर गौरक्षकों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने पहले परिवार के बुजुर्ग की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने तंबू को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस की मौजूदगी में तांडव
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि गौरक्षकों ने ये तांडव पुलिस के सामने मचाया. घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद गौरक्षकों की गुंडागर्दी चलती रही.
पीड़ित परिवार रियासी से कश्मीर जा रहा था. तभी गो तस्कर समझकर गोरक्षकों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के कालका जी में इस तरह की घटना सामने आई थी. पटौदी के रहने वाले कुछ कारोबारी मिनी ट्रक में भैंस ले जा रहे थे. आरोप है कि रात के वक्त कथित गौरक्षकों ने ट्रक रुकवाकर उसमें मौजूद लोगों की जमकर पिटाई की. हालांकि उनके पास भैंस बेचने का लाइसेंस था. इससे पहले राजस्थान के अलवर में गौरक्षकों की पिटाई से पहलू खान नाम के शख्स की मौत हो गई थी. जबकि हमले में कई लोग घायल हो गए थे.